Railway RRB Paramedical Online Recruitment Apply Now: रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड के द्वारा पैरामेडिकल के पदों पर जो नोटिफिकेशन जारी किया गया था इसके आवेदन तिथि को बढ़ा दिया गया है अब आवेदन 18 सितंबर 2025 तक कर सकते हैं और जानकारी के लिए आर्टिकल को अंतिम तक पढ़े क्योंकि पूरी जानकारी विस्तार पूर्वक आपको बताया जाने वाला है कि कौन-कौन से पोस्ट निकाले गए हैं और उम्र सीमा कितना निर्धारित किया गया है और आवेदन फीस कितना देना पड़ेगा।
Railway RRB Paramedical Online Recruitment के 434 पदों की जानकारी
- जनरल के लिए 198 पोस्ट होने वाले हैं।
- ओबीसी के 79 पोस्ट होने वाले हैं।
- ईडब्ल्यूएस के 39 पोस्ट निकाले गए हैं।
- अनुसूचित जाति के 72 पद होने वाले हैं।
- अनुसूची जनजाति के 46 पद होने वाले हैं तो इस तरह के टोटल 434 पद निकाले गए हैं।
Railway RRB Paramedical Online Recruitment का प्रारंभिक तिथियां
आवेदन करने की शुरुआत 9 अगस्त 2025 में ही किया गया था और इसका डेट आप बढ़ा दिया गया है अब 18 सितंबर 2025 तक आवेदन कर सकते हैं और पेमेंट करने की अंतिम तिथि 20 सितंबर 2025 तक है और सुधार की तिथि 21 सितंबर से 30 सितंबर होने वाली है।
Railway RRB Paramedical Online Recruitment का आवेदन फीस
General, OBC, EWS ₹500 आवेदन फीस देने वाले हैं और फर्स्ट स्टेज एग्जाम में पार्टिसिपेंट करने पर ₹400 रिफंड कर दिया जाएगा।
अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति और ph के कैंडिडेट 250 रुपए का आवेदन फीस देंगे और फर्स्ट एग्जाम में पार्टिसिपेंट करने पर 250 रुपए रिफंड कर दिया जाएगा।
सभी महिलाओं से केवल ₹250 आवेदन फीस लिया जाएगा और फर्स्ट स्टेज की एग्जाम में पार्टिसिपेंट करने पर ₹250 रिफंड कर दिया जाएगा और क्रेडिट कार्ड और इंटरनेट बैंकिंग और डेबिट कार्ड सबसे बेहतरीन तरीके होते हैं पेमेंट करने के।
Railway RRB Paramedical Online Recruitment की उम्र सीमा
पैरामेडिकल में बहुत सारे पोस्ट होने वाले हैं जिसमें अलग-अलग उम्र सीमा निर्धारित की गई है और किसी में 18 साल कम से कम उम्र होनी चाहिए और किसी में 19 साल कम से कम उम्र होनी चाहिए और अधिकतम उम्र 33 साल और 35 साल और 40 साल हो सकती है और उम्र सीमा का कैलकुलेशन 1 जुलाई 2025 के अनुसार किया जाएगा और 10वीं और 12वीं की डिग्री मांगी गई है और डिप्लोमा मांगा गया है रिलेटेड पोस्ट के बारे में और भी जानकारी आपको दिया जाने वाला है तो विस्तार पूर्वक इसके पोस्ट के बारे में जानकारी प्राप्त करें।
Nursing Superintendents में उम्र सीमा 20 साल से लेकर 40 साल निर्धारित की गई है कम से कम उम्र 20 साल होनी चाहिए और ज्यादा से ज्यादा उम्र 40 साल के अंदर होनी चाहिए और यह उम्र का कैलकुलेशन 1 जुलाई 2025 कंफर्म किया जाने वाला है। Gnm certificate or B.Sc nursing registration होना चाहिए नर्सिंग काउंसिल में।
Dialysis Technician में उम्र सीमा कम से कम 20 साल होनी चाहिए और ज्यादा से ज्यादा 35 साल के अंदर होनी चाहिए और एजुकेशन b.sc with diploma in Hemodialysis or 2 year Satisfactory in house training or work experience
Health malaria inspector grade 2 में कम से कम उम्र 18 साल होनी चाहिए और ज्यादा से ज्यादा उम्र 33 साल के अंदर होनी चाहिए b.sc with chemistry as a main or option Subject with 1 year Diploma in health सेनेटरी इंस्पेक्टर और एक साल NTC हेल्थ सेनेटरी इंस्पेक्टर की डिग्री होनी चाहिए
Pharmacist में कम से कम उम्र 20 साल होनी चाहिए और ज्यादा से ज्यादा उम्र 35 साल के अंदर होनी चाहिए और दसवीं और बारहवीं का डिग्री होना चाहिए और साइंस मेंस डिप्लोमा फार्मेसी होना चाहिए और रजिस्ट्रेशन होना चाहिए फार्मेसी काउंसिल में।
Radiographer X ray Technician में कम से कम उम्र 19 साल होनी चाहिए और ज्यादा ज्यादा उम्र 33 साल के अंदर होना चाहिए और दसवीं और बारहवीं में अच्छा परसेंटेज होना चाहिए और फिजिक्स और केमिस्ट्री का डिप्लोमा होना चाहिए रेडियोग्राफी में और एक-रे टेक्नीशियन और रेडियो टेक्नोलॉजी की जानकारी होनी चाहिए।
ECG टेक्नीशियन में कम से कम उम्र 18 साल होनी चाहिए और ज्यादा से ज्यादा उम्र 33 साल के अंदर होनी चाहिए और दसवीं और बारहवीं की डिग्री होना चाहिए और साइंस में सर्टिफिकेट होना चाहिए और डिप्लोमा होना चाहिए और डिग्री ECG में होना चाहिए और लाइब्रेरी तकनीशियन और कार्डियोलॉजिस्ट टेक्नीशियन का जानकारी होना चाहिए।
लैब असिस्टेंट ग्रेड 3 में कम से कम उम्र 18 साल होनी चाहिए और ज्यादा ज्यादा उम्र तक 30 साल के अंदर होनी चाहिए और 10वीं और 12वीं का डिग्री होना चाहिए और लाइब्रेरी टेक्नोलॉजी का डिग्री होना चाहिए और भी बहुत सारी जानकारी आपकी मांगी की गई है इसके लिए ऑफिशल नोटिफिकेशन को पढ़ना पड़ेगा जिसका लिंक नीचे दिया जाने वाला है।
निष्कर्ष
Railway RRB Paramedical Online Recruitment के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी बता दी गई है और अगर आप इसमें आवेदन करने के बारे में सोच रहे हैं तो आवेदन कर सकते हैं अंतिम तिथि अब 18 सितंबर 2025 हो चुकी है आपके पास 7 दिन का समय बचा हुआ है तो आवेदन करने अगर आवेदन कर रहे हैं और एग्जाम में पार्टिसिपेट करने पर आपका पैसा एग्जाम वाला रिफंड भी आ जाएगा तो और भी जानकारी के लिए नोटिफिकेशन पड़े जिसका लिंक अब नीचे दिया जाएगा।
Railway RRB Paramedical Online Recruitment का जरूरी लिंक
- डाउनलोड नोटिफिकेशन
- क्लिक करें
- ऑनलाइन अप्लाई
- क्लिक करें
- ऑफिशल वेबसाइट
- क्लिक करें