Photo Editing Se Paise Kaise Kamaye 2025 | जानिए 21+ बेहतरीन तरीके

Photo Editing Se Paise Kaise Kamaye आज के इस इंटरनेट के जमाने में फोटो एडिटिंग केवल एक हॉबी नहीं बल्कि एक प्रोफेशनल काम बन चुका है। सोशल मीडिया और डिजिटल मार्केटिंग और कंटेंट क्रिएशन और भी बहुत सारे डिजिटल सर्विसिंग जहां पर फोटो एडिटर की मांग 2025 में बहुत तेजी से बढ़ चुकी है। अगर आप फोटो एडिटिंग की स्किल रखते हैं तो घर बैठे फ्रीलांसिंग करके या खुद का फोटो एडिटिंग का बिजनेस शुरू करके बहुत सारे कमाई किया जा सकता हैं।

Table of Contents

Photo Editing Se Paise Kaise Kamaye इसके 21+ बेहतरीन तरीके

Photo Editing Se Paise Kaise Kamaye इसके बारे में आपको पूरी जानकारी बताई जा रही है और 21+ ऐसे तरीके बताए जाएंगे जिनकी मदद से आप बहुत सारा पैसा कमाने वाले हैं तो और भी जानकारी तरीकों के बारे में अब प्राप्त करते हैं।

Influencer के लिए ब्रांड Campaign फोटो एडिटिंग करके पैसे कमाना

Influencer के ब्रांड डील्स का प्रोफेशनल फोटो तैयार करके बहुत सारा पैसा कमाया जा सकता है और 5000 से लेकर ₹50000 प्रति कैंपेन के हिसाब से कमाई कर सकते हैं। बड़े-बड़े ब्रांड डील पर फोटो तैयार करने पर ₹100000 तक का कमीशन मिल सकता है लेकिन उसके लिए इंस्टाग्राम के इनफ्लुएंसर के पास बहुत सारे फॉलोअर्स होने चाहिए तभी वह आपको इतना ज्यादा पैसा ऑफर करेगा।

Online Photo Editing सर्विस का वेबसाइट शुरू करके पैसे कमाना

खुद की वेबसाइट तैयार कर सकते हैं और उसमें फोटो एडिटिंग सर्विस के बारे में लोगों को बता सकते हैं और बहुत सारा एडिटिंग का ऑफर भी अपने वेबसाइट के माध्यम से लोगों को दे सकते हैं।
Google Ads और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म की मदद से बहुत सारे क्लाइंट अपने वेबसाइट पर एडवर्टाइजमेंट के माध्यम से ला सकते हैं और फिर आप आसानी से बहुत सारा पैसा कमा पाएंगे।

NFT आर्टवर्क से पैसे कमाना

यूनिक फोटो और एडिटिंग के दम पर NFT के रूप में फोटो एडिट करके बेच सकते हैं और बहुत सारा पैसा कमा सकते हैं क्योंकि क्रिप्टो मार्केट में डिजिटल आर्ट की बहुत सारी डिमांड है और अच्छा खासा कीमत भी ऑफर करते हैं।

Photography Blog Image Optimisation

वेबसाइट के लिए इमेज बनाकर और इमेज को SEO यानी सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन जैसा बनाना ताकि इमेज आसानी से रैंक कर जाए।
हर एक ब्लॉग में ₹300 से लेकर हजार रुपए प्रति ब्लॉक पोस्ट करके पैसे कमाए जा सकता है और उसमें इमेज भी एडिट करके डालना होता है और कभी-कभी लोग केवल इमेज का ब्लॉग डालते हैं।

Brand PhotoShoot Editing करके पैसे कमाना

छोटा बिजनेस जब भी कोई शुरू करता है तो स्टार्टअप के लिए उनके प्रोडक्ट की शूटिंग और एडिटिंग करनी होती है और इस काम के जगह पर आप ₹5000 से लेकर ₹15000 तक का चार्ज कर सकते हैं हर एक प्रोजेक्ट का और बिजनेस स्टार्टअप करने वाले बहुत सारा पैसा भी इन्वेस्टमेंट करते हैं।

Background Changing Service देकर पैसे कमाना

क्लाइंट के द्वारा मिल रहे इमेज का बैकग्राउंड चेंज करके उनके हिसाब से प्रोफेशनल बनाकर बहुत सारा पैसा कमाया जा सकता है और फ्रीलांसिंग जैसी वेबसाइट पर इसकी बहुत सारी डिमांड हो रही है और लोग बहुत सारा पैसा इसके लिए खर्च कर रहे हैं तो इस प्रोफेशनल काम को अगर आप सीख कर रखे हैं तो आप बहुत सारा पैसा कमा लेंगे।

Photo Collage और gift designing करके पैसे कमाना

शादी में और बर्थडे में और एनिवर्सरी में लोग फोटो Collage अरे डिजिटल कार्ड डिजाइनिंग करने के लिए बहुत सारा पैसा चार्ज करते हैं और एक प्रोजेक्ट का आप ₹2000 तक अधिकतम ले सकते हैं और उसके लिए आपको प्रोफेशनल टाइप एडिटिंग आना चाहिए तभी आप इतना सारा पैसा चार्ज कर पाएंगे।

Photo Editing Apps के लिए काम करके पैसे कमाना

Lightroom या Snapseed के लिए कस्टम प्रीसेट बेचकर बहुत सारा पैसा कमाया जा सकता है।
एक बार अगर आप उनके लिए काम कर लेते हैं तो डिजिटल डाउनलोड से बहुत सारा पैसा आपके खाते पर आता चला जाएगा और यह एक बहुत बेहतरीन काम है जिसको आज के युवा कर रहे हैं।

फ्रीलांसिंग प्लेटफार्म में फोटो एडिटिंग सर्विस देकर पैसे कमाना

Fiverr , Upwork ,Freelancer पर अकाउंट बना ले और यहां पर फोटो एडिटिंग का सर्विस दे सकते हैं और सर्विस में बैकग्राउंड रिमूवर और कलर करेक्शन और री टचिंग जैसे एडवांस फोटो एडिटिंग की सर्विस दे सकते हैं और एक प्रोजेक्ट का ₹300 से लेकर ₹2000 तक का चार्ज कर सकते हैं और पोर्टफोलियो को तौर पर शुरू में 5 से 10 कम फ्री में करें ताकि लोग आपके काम के प्रति जागरूक हो और आपको बहुत सारा काम मिलेगा क्योंकि आपका पोर्टफोलियो तैयार होगा फ्री में काम करके।

E-Commerce Product फोटो एडिटिंग करके पैसे कमाना

अमेजॉन और फ्लिपकार्ट जैसे बेहतरीन प्लेटफार्म पर प्रोडक्ट सेल करने वाले सेलर्स की बहुत ज्यादा डिमांड रहती है, हाई क्वालिटी फोटो एडिटिंग की क्योंकि वह अपने प्रोडक्ट को अच्छे तरीके से एडिट करके बेचते है और उसमें बैकग्राउंड वाइट करना होता है और शैडो जोड़ना होता है और ब्राइटनेस को मेंटेन करना होता है और एक काम को करने के ₹20 से लेकर ₹50 प्रति फोटो दिया जाता है और अगर बड़ा ऑर्डर हो तो महीने में 5000 से लेकर ₹20000 तक की कमाई किया जा सकता है और यह आपके काम करने के ऊपर डिपेंड करता है आप कितना ज्यादा उनके फोटो एडिट करते हैं।

Social Media Content Creator के लिए फोटो एडिट करके पैसे कमाना

इंस्टाग्राम इनफ्लुएंसर और यूट्यूब के इनफ्लुएंसर अपने फोटो एडिटिंग और थंबनेल एडिट करने के लिए एक प्रोफेशनल एडिटर को ढूंढते रहते हैं और अगर आपको बेहतरीन फोटो एडिटिंग और थंबनेल बनाना आता है तो आप हर एक महीने ₹3000 से लेकर ₹10000 तक उनसे सैलरी प्राप्त कर सकते हैं बस आपको उनके थोड़े बहुत काम करने होते हैं और बहुत सारा टाइम आपके पास बचेगा तो बाकी काम भी कर सकते हैं।

Event फोटोग्राफी से पैसे कैसे कमाए

शादी और बर्थडे पार्टी कॉरपोरेट इवेंट में फोटोग्राफर के साथ में पार्टनरशिप कर सकते हैं।
वह जितनी भी शूटिंग करेंगे आपको फोटो एडिटिंग का काम करने को देंगे और वेडिंग प्रोजेक्ट में ₹5000 से लेकर ₹50000 तक की कमाई संभव है और वेडिंग में तो प्रोफेशनल फोटो एडिटर बहुत सारा पैसा चार्ज करते हैं।

Real Estate Photo Editing से पैसे कमाना

प्रॉपर्टी लिस्टिंग वेबसाइट को आकर्षण फोटो चाहिए होता है।
स्काई रिप्लेसमेंट और ब्राइटनेस एडजस्टमेंट और फालतू चीजों को इमेज से हटाने का काम दिया जाता है और एक फोटो का चार्ज ₹100 से लेकर ₹500 तक हो सकता है और इस तरह से अगर आप 50 काम पा गए तो आपकी आसानी से 5000 कमाई 1 दिन की हो सकती है।

ऑनलाइन एडिटिंग वर्कशॉप से पैसे कमाना

गूगल मीट पर लाइव फोटो एडिटिंग का कोर्स सीख सकते हैं और हर एक स्टूडेंट से ₹200 से लेकर ₹500 तक का चार्ज कर सकते हैं और यह आपके लेवल पर डिपेंड करता है, आप किस टाइप का एडिटिंग उनको सीख रहे हैं और क्योंकि अगर आप एडवांस लेवल का एडिटर है तो आप उनको बहुत सारा काम सीख कर अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं।

इंस्टाग्राम थीम पेज को मैनेज करके पैसे कमाना

इंस्टाग्राम पेज पर एक ही कॉलर पैटर्न और स्टाइल फोटो को एडिट करके पेज को चलाना होता है और इसमें आप ब्रांड को प्रमोट करते हैं और उसमें जितनी भी कमाई होती है उसका एक हिस्सा आपको भी दिया जाता है और यह एक बहुत बेहतरीन तरीका है, पैसे कमाने का तो इस काम को भी करके फोटो एडिटिंग के माध्यम से पैसे कमाए जा सकता है और इस मॉडर्न जमाने में सभी बताए गए तरीकों को सिखाना जरूरी है क्योंकि आप इन idea की मदद से पैसे कमा सकते हैं।

मैगजीन और ब्लॉग के लिए इमेज एडिट करके पैसे कमाना

ऑनलाइन पब्लिकेशन और ब्लॉग के लिए बहुत सारे लोगों को इमेज एडिटर की जरूरत होती है और आपके द्वारा स्टॉक इमेज को एडिट करके कंटेंट के मुताबिक बनाना होता है और इसमें ₹200 से लेकर ₹1000 तक का हर एक फोटो का चार्ज दिया जाता है तो यह भी एक बहुत बेहतरीन तरीका है और मैग्जीन को एडिट करने का तो बहुत सारा पैसा मिलता है क्योंकि उसमें प्रोफेशनल एडिटर का काम होता है और अगर आप एक प्रोफेशनल एडिटर हैं तो आप मैगजीन एडिटिंग का काम भी करके बहुत सारा पैसा कमा सकते हैं।

Stock फोटो सेल करके पैसे कमाना

Shutterstock, iStock,Adobe Stock पर जो भी आप एडवांस लेवल की फोटो एडिटिंग कर रहे हैं, इन सीटों पर बेचकर बहुत सारा पैसा इन से चार्ज कर सकते हैं और उसके लिए आपका फोटो की एडिटिंग बहुत हाई लेवल की होनी चाहिए तभी आप ज्यादा पैसा डिमांड कर सकते हैं।
एक बार आपके द्वारा अपलोड की गई इमेज को जितनी बार भी लोग डाउनलोड करेंगे उतना ज्यादा कमीशन आपको प्राप्त होगा।
इस बात को ध्यान रखें की फोटो ओरिजिनल होना चाहिए तभी आप इसमें बेच पाएंगे।

फोटो मैनिपुलेशन आर्टवर्क बेचकर पैसे कमाना

Surreal , फेंटेसी या क्रिएटिव फोटो आर्टवर्क बनाकर फेमस वेबसाइट पर बेचकर बहुत सारा पैसा कमा सकते हैं और उन वेबसाइटों का नाम है, Esty, Redbubble, और वेबसाइटों से कमाई डिजिटल डाउनलोड और प्रिंट दोनों तरीकों से होने वाली है तो इस तरीके को जरूर आप कोशिश करें क्योंकि सबसे यूनिक तरीका है पैसे कमाने का और इसकी मदद से बहुत सारा कमाई किया जा सकता है लेकिन इमेज की क्वालिटी बेहतरीन रखें और जो भी आर्टवर्क आप कर रहे हो एडवांस लेवल का आर्टवर्क करें।

YouTube Thumbnail Design से पैसे कैसे कमाए

जितने भर फेमस यूट्यूब के यूट्यूबर है, CTR क्लिक थ्रू रेट वाला थंबनेल चाहिए होता है।
क्रिएटिव एडिटिंग करना होता है और इसमें बहुत सारा डिजाइन जोड़कर बनाना होता है और इसकी कमाई ₹200 से लेकर हजार रुपये एक थंबनेल का आप चार्ज कर सकते हैं लेकिन उसके हिसाब से क्वालिटी भी अगर देंगे तभी इतना ज्यादा रेट मार्केट में मिलेगा।

लाइन कोर्स फोटो एडिटिंग का बनाकर पैसे कमाना

अगर आप फोटो एडिटर के मास्टर हैं और प्रो एडिटर है तो फेमस वेबसाइट पर अपना कोर्स बनाकर बेच सकते हैं और वहां से बहुत सारे कस्टमर आपके कोर्स को खरीद के सीखेंगे तो Udemy, Skillshare जैसे फेमस प्लेटफार्म पर आप अपना कोर्स बेचकर बहुत सारा पैसा कमा पाएंगे।
एक बार कोर्स पब्लिश करने के बाद लंबे समय तक आप कोर्स की मदद से पैसे कमाने वाले हैं।

फोटो रीस्टोरेशन का सर्विस देकर पैसे कमाना

बहुत पुरानी और फटी हुई तस्वीर को फोटो स्टूडियो की मदद से ठीक करके बहुत सारा पैसा कमा सकते हैं और इसके लिए आपके पास एडवांस लेवल का एडिटिंग सेंस होना चाहिए क्योंकि इस फोटो को अच्छे तरीके से एडिट करना होगा और ₹500 से लेकर ₹2000 तक एक फोटो का चार्ज कर सकते हैं और अगर आप अच्छे तरीके एडिट करते हैं और कस्टमर को अगर पसंद आ गया तो और भी ज्यादा पैसा दिया जा सकता है।

फोटो एडिटिंग से कमाई करने के लिए आपके पास यह स्किल होना चाहिए

फोटोशॉप,Lightroom,Canva, जैसे फोटो एडिटर टूल का नॉलेज अच्छे तरीके से होना चाहिए।
कलर कॉन्बिनेशन और कंपोजीशन की समझ होनी चाहिए।
समय पर काम पूरा करना और क्लाइंट से अच्छे तरीके से बात करने का स्किल आना चाहिए।
ट्रेड के हिसाब से एडिटिंग स्टाइल को अपग्रेड करते रहें।

Photo Editing Se Paise Kaise Kamaye इसके बारे में जरूरी टिप्स

अपना पोर्टफोलियो जरूर तैयार करें और इसके लिए इंस्टाग्राम और फेसबुक पर लगातार अपने फोटो एडिटिंग का पोस्ट करते रहे।
यूट्यूब की मदद से लगातार अपने आप को अपग्रेड करते रहे क्योंकि नया-नया स्केल एडिटिंग के बारे में सीखते रहें।
शुरू में फ्री में फोटो एडिटिंग कुछ व्यक्तियों का कर सकते हैं, इससे पोर्टफोलियो तैयार होगा और आगे चलकर आपको काम बहुत मिलेगा।

FAQs

Photo Editing Se Paise Kaise Kamaye इसमें सबसे बेहतरीन तरीका कौन सा है?
आपको 21 से ज्यादा बेहतरीन तरीके बताए गए हैं और सभी एक से बढ़कर एक हैं।

फोटो एडिटिंग क्या फ्री में सीख सकते हैं?
यूट्यूब की मदद से फ्री में फोटो एडिटिंग सीखा जा सकता है।

सबसे अच्छा फोटो एडिटर सॉफ्टवेयर कौन सा है, लैपटॉप पर?
लैपटॉप पर फोटो शॉप और कैनवा जैसे बेहतरीन फोटो एडिटर टूल हैं।

फोटोशॉप का ट्रेनिंग क्या अलग से लेना पड़ेगा?
फोटोशॉप से फोटो एडिटिंग करने के लिए अलग से आपको कोर्स लेना पड़ेगा क्योंकि उसमें बहुत सारे फीचर्स दिए गए हैं।

फोटो एडिटिंग की मदद से कितना पैसा कमाया जा सकता है?
फोटो एडिटिंग की मदद से महीने का ₹50000 से ज्यादा की कमाई कर सकते हैं और इसके लिए आपके पास एडवांस स्किल होना चाहिए।

निष्कर्ष

Photo Editing Se Paise Kaise Kamaye इसके बहुत सारे आसान और बेहतरीन तरीके बताए गए हैं और 21 से ज्यादा प्रोफेशनल फोटो एडिटिंग स्किल बताया गया है और इन सभी तरीकों के माध्यम से आप फोटो एडिटिंग से बहुत सारा पैसा कमा सकते हैं और किसी भी प्रकार की आपको जानकारी में समस्या होती है तो कमेंट करके पूछ सकते हैं पूरी तरह से आपकी मदद की जाएगी।

Leave a Comment