Indian Air Force Mumbai: ऑफिशियल भारतीय वायु सेवा मुंबई के द्वारा अग्नि वीर गैर लड़ाकू ट्रेड में अविवाहित पुरुषों की भर्ती का नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है जो व्यक्ति इसके लिए एलिजिबल हैं आवेदन कर सकते हैं क्योंकि आवेदन करने की प्रक्रिया 19 अगस्त 2025 से ही शुरू कर दिया गया है और वाटर कैरियर और खाना बनाने वाला और सफाई वाला और वॉचमैन और धोबी और टेलर के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है।
Indian Air Force Mumbai का प्रमुख तिथियां
आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी गई | 19 अगस्त 2025 |
आवेदन करने की अंतिम तिथि | 1 सितंबर 2025 |
Indian Air Force Mumbai का आवेदन फीस और एजुकेशन रिक्वायरमेंट
जनरल और ओबीसी आवेदन फीस | 0 रुपए |
अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति फीस | 0 रुपए |
एजुकेशन | 10th क्लास पास आवेदन करें |
Indian Air Force Mumbai का उम्र सीमा
कम से कम उम्र | 17.5 साल |
अधिकतम उम्र | 21 साल |
Notice-जिन लड़कों का जन्म 1 जनवरी 2005 को हुआ है, वह इसके लिए एलिजिबल हैं और 1 जुलाई 2008 के अंदर जिनका हुआ है वह भी एलिजिबल हैं तो 2005 से लेकर 2008 के बीच में दिए गए डेट में जिनका भी जन्म हुआ है, वह इस पोस्ट के लिए आवेदन कर सकते हैं।
Indian Air Force Mumbai फिजिकल रिक्वायरमेंट्स
152 सेंटीमीटर हाइट होनी चाहिए और सीना में 5 सेंटीमीटर फूलाते समय गैप होने चाहिए और आवेदन करता को एक मील की रनिंग करनी पड़ेगी जिसके लिए 6 मिनट 30 सेकंड का समय दिया जाएगा और 10 पुशअप करना पड़ेगा 1 मिनट में और 10 सिटअप करना पड़ेगा 1 मिनट में तो ऐसा फिजिकल रिक्वायरमेंट दिया गया है।
Indian Air Force Mumbai का आवेदन फॉर्म
Indian Air Force Mumbai का आवेदन फॉर्म अपने शहर के फॉर्म विक्रेता से प्राप्त कर सकते हैं या फिर ऑफिशियल तौर पर नीचे लिंक दिया जाएगा जहां से आप डाउनलोड कर सकते हैं।
Indian Air Force Mumbai की सैलरी
पहले साल में ₹30000 महीने का वेतन दिया जाएगा और दूसरे साल में 33000 महीने का वेतन दिया जाएगा और तीसरे साल में 36500 महीने का वेतन दिया जाएगा और चौथे साल में ₹40000 महीने का वेतन दिया जाएगा। 4 साल के बाद जब सेवा खत्म हो जाएगी तो 10 लाख ₹4000 एक साथ पैसा दे दिया जाएगा तथा 25 परसेंट का अग्नि वीर आगामी प्रक्रिया के लिए वायुसेना में नामित किया जाएगा।