YouTube Subscribers खरीदने के तरीके

YouTube Subscribers: आज की डेट में यूट्यूब एक सबसे बड़ा और सबसे ज़्यादा पैसा देने वाला earning platform और video sharing platform माना जाता है । हम सब लोग जानते हैं कि आजकल हर कोई यूट्यूबर्र बनना चाहता है और यूट्यूब पर ग्रोथ करके फेमस होना और पैसा कमाना चाहता है। और यदि आप यूट्यूब के बारे में जानते हो तो आपको पता होगा कि यूट्यूब 1000 सब्सक्राइबर और 4000 घंटे की वॉच टाइम कंप्लीट हो जाने पर आपको पैसा देना शुरू कर देता है।

इसी वजह से आजकल हर कोई फेमस होने के लिए और कम समय में ज्यादा पैसे कमाने के लिए पहले से ही यूट्यूब सब्सक्राइबर खरीदना चाहता है। ताकि वह जितना हो सके उतना जल्दी पैसे कमा सके और यूट्यूब को अपना एक earning source बना सके । मगर YouTube सब्सक्राइबर खरीदने से पहले क्या यह सही है या गलत है अक्सर ऐसा सवाल आपके दिमाग में भी आता होगा और आपको भी ये जानने का मन करता होगा।

यदी आप YouTube Subscribers खरीदना उचित है या नहीं और इसके बारे में अधिक पूरी जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो फिर उसके लिए आपको यह आर्टिकल पुरा पढ़ना होंगा। क्युकी इस आर्टिकल के द्वारा हम आपके दिमाग में यूट्यूब से रिलेटेड आने वाले इन सारे सवालों का जवाब देने वाले हैं।

यूट्यूब सब्सक्राइबर्स कैसे खरीदे ? (How to Buy YouTube Subscribers)

अगर हम YouTube Subscribers खरीदने की बात करें तो आज की डेट में ऐसे बोहोत सारे Social Media Marketing प्लेटफॉर्म और एजेन्सी मार्केट में अवैलेबल हैं जो कि इस तरह की पैड सर्विसेस आपको प्रोवाइड करती हैं। अलग अलग एजेंसी आपको अलग अलग YouTube Subscribers पैकेज प्रोवाइड करती है। इन पैकेज में आपको अलग-अलग संख्या में सब्सक्राइबर प्राप्त होते हैं।

जाने क्या है इन YouTube Subscribers का महत्व?

यूट्यूब चैनल में यूट्यूब चैनल के सब्सक्राइबर और उनके रेग्यूलर व्यूवर्स का बहुत बड़ा हाथ होता है क्योंकि ,आपके यूट्यूब चैनल के सब्सक्राइबर और व्यूवर्स के द्वारा ही पता चलता है कि आपकी वीडियो को कौन रेग्युलरली देख रहा है और फॉलो कर रहा है। और यह फॉलोअर आपको बहुत popularity दे सकते हैं और उसी के साथ ज्यादा सब्सक्राइबर हो जाने पर आप अपने यूट्यूब चैनल को मोनेटाइज करके भी पैसे कमा सकते हैं यानी की यूट्यूब आपको कम वक्त में ज्यादा पैसे कमा कर भी दे सकता है और फेम भी दे सकता है।

YouTube Subscribers खरीदने के लिए कुछ Best Platform

Social Packages

किसी भी social media related services की बात होती है तब सोसियल पैकेजेस एक बोहोत ही फेमस और अच्छा प्लेटफॉर्म माना जाता है । अगर हम इस प्लेटफॉर्म की services की बात करे तो यहां से आप पैकेजेस में अपनी यूट्यूब चेनल के लिए या किसी भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के लिए सब्सक्राइबर, लाइक , कॉमेंट्स पा सकते हैं।

Subpals

सबप्लस भी Social Package’s प्लेटफॉर्म की तरह ही आपके YouTube को Organic वे में ग्रो करने में मदद करता है। और यह प्लेटफॉर्म भी आपको paid organic followers , likes,and Views की सर्विस प्रोवाइड करता है। और ऑडियंस एंगेजमेंट पर भी इसकी काफी अच्छी पकड़ है।

Fiverr

दोस्तों फाइवर के बारे में तो हम सब लोग बहुत अच्छे से जानते हैं कि फाइवर दुनिया का सबसे बड़ा एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जहां पर अलग-अलग सर्विसेस प्रोवाइड की जाती है और क्लाइंट और कस्टमर को एक दूसरे से मिलवाया जाता है। और सिर्फ यही नहीं बल्की अगर आपको अपनी यूट्यूब चैनल के लिए सब्सक्राइबर्स चाहिए तब भी यह प्लेटफॉर्म आपके लिए बोहोत अच्छा साबित हो सकता है क्युकी यहा से भी आपको ऑर्गेनिक और सही सर्विसेस मिल सकती है।

यूट्यूब में क्या है SEO Optimization का महत्व?

SEO यानी कि Search Engine Optimization आपके यूट्यूब चैनल के सब्सक्राइब बढाने में यह बहुत बड़ा रोल प्ले करता है। इसीलिए आपको अपने यूट्यूब चैनल पर SEO अच्छे से ध्यान रखना होगा। क्युकी SEO की मदद से यूट्यूब पर आप अपने वीडियो को ऑडियंस की नज़रों में ऊपर ला सकते हैं। अपने यूट्यूब चैनल को SEO Optimized करने के लिए हम आपको नीचे कुछ तरीके बताने जा रहे हैं जिसकी मदद से अपने यूट्यूब चैनल को SEO ऑप्टिमाइज कर सकते हैं।

  • सही कीवर्ड use करें : अपनी टारगेटेड ऑडियंस के हिसाब से कीवर्ड चुस करे और उसे सही तरीके से दाल कर use करें और उनके पास अपने यूट्यूब वीडियो के द्वारा पहोंचे।
  • यूट्यूब वीडियो के थंबनेल को अट्रैक्टिव बनाएं : किसी भी Youtubers के लिए अपने यूट्यूब चैनल को मोनेटाइज करने के लिए YouTube का थंबनेल सबसे important होता है उसी के जरिए आपकी ऑडियंस वीडियो देखती है इसलिए , आपके वीडियो के थंबनेल का अट्रैक्टिव और संवेदनशील होना बहुत जरूरी है जिससे कि आपकी विडियोज ज़्यादा संख्या में देखी जा सके।
  • हाई क्वालिटी कंटेंट डाले : आपकी यूट्यूब चैनल पर पब्लिश होने वाला कंटेंट बहुत ज्यादा अट्रैक्टिव और High Quality वाला होना चाहिए जो आपके ऑडियंस को आपसे बांधे रखें।

जाने YouTube Subscribers खरीदना कितना सही

अगर हम यूट्यूब की पॉलिसी को ध्यान से पढ़े तो समझ आएगा कि यूट्यूब की पॉलिसी के अनुसार आर्टिफिशियल तरीके से सब्सक्राइबर को बढाना एक बहुत बड़ी गलती हो सकती है। जो आर्टिफिशियल फॉलोअर्स आपके यूट्यूब चैनल के लिए हानिकारक भी हो सकते हैं क्योंकि इससे आपके यूट्यूब चैनल बैन हो जाएगी।

अगर आप गूगल के पॉलिसी को ध्यान से पढ़ेंगे तो उसके Guidelines में भी यह साफ लिखा है कि अगर आपको अपने चैनल को ग्रो करना है तो आपको ऑर्गेनिक तरीका ही अपनाना पड़ेगा। इसीलिए अगर आपको यूट्यूब में अच्छा ग्रोथ करना है और पैसे कमाने हैं तो आपको उसके लिए SEO और ऑडियो इंगेजमेंट का तरीका अपनाना चाहिए। और जितना हो सके उतना ऑर्गेनिक तरीका अपनाकर ग्रो करना चाहिए। और जब तक आप ऑर्गेनिक तरीका नहीं अपनाते तब तक आपके चैनल को सक्सेस मिलना बहुत कठिन है।

यूट्यूब ग्रो के लिए सही विचार(Right Mindset for Grow YouTube Channels)

अगर आप कम समय में यूट्यूब पर ज्यादा ग्रो करना और जल्दी से पैसे कमाना चाहते हैं तब भी हम आपको बता दें की आपको ऑर्गेनिक तरीका अपनाकर ग्रो कराने वाले लोगो से ही services लेनी चाहिए। इसी के साथ हम आपको ये बताना चाहेंगे कि यह एक लंबी और ज्यादा समय लेने वाली प्रक्रिया है और इसके लिए आपको भी खुद से मेहनत करनी चाहिए ।

तो यदि आप अपने यूट्यूब चैनल के सब्सक्राइबर बढाना चाहते हैं तब भीआपको यूट्यूब और गूगल के सारे गाइड लाइंस का पालन करना होगा और सिर्फ इतना ही नहीं बल्कि आपको अपने व्यूवर्स के साथ हमेशा ईमानदार रहना है और उनको हमेशा उनके काम आने वाली चीज़े प्रोवाइड करनी है। और आपको भी SEO method अपनाकर वर्क करते रेहना हैं।

अंत में हम आपको यही सलाह देंगे कीअगर आपके पास थोड़ा ज्यादा समय रहता है तो आपको अपनी यूट्यूब चैनल के सब्सक्राइबर बताने के लिए Organic Method ही अपनाना चाहिए और अपनी ऑडियंस से भी जुड़े रहना चाहिए जिससे कि आपकी ऑडियोज आपके कंटेंट को ज्यादा पसंद करें और आपको भी Valuable Audience मिले। यूट्यूब के सब्सक्राइबर बढाने का यह सबसे अच्छा तरीका है

Leave a Comment