CSBC Bihar Driver Constable Recruitment: सेंट्रल सिलेक्शन बोर्ड के द्वारा कांस्टेबल बिहार के पदों पर जिन्होंने आवेदन किया था इसके एग्जाम डेट के बारे में ऑफिशियल तौर पर एक नोटिस प्राप्त हुआ है, जिसका लिंक आपको नीचे दिया जाएगा आप वहां से इसके नोटिस के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं और इसके प्रमुख तिथियां और आवेदन फीस और फिजिकल स्टैंडर्ड की जानकारी प्राप्त करने वाले हैं, क्योंकि एग्जाम होने वाला है और इसके बाद फिजिकल लिया जाएगा तो आपको मालूम होना चाहिए।
CSBC Bihar Driver Constable Recruitment की आवेदन फीस
Gen. और OBC और EWS से आवेदन के लिए 675 आवेदन फीस लिया गया है।
अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति से केवल 118 रुपए का आवेदन फीस लिया गया है।
सभी महिलाओं से 118 रुपए का आवेदन फीस लिया गया है, चाहे वह किसी भी कैटगरी की हो। पेमेंट करने के लिए डेबिट कार्ड का मेथड रखा गया है और क्रेडिट कार्ड का मेटर रखा गया है और इंटरनेट बैंकिंग सबसे बेहतरीन तरीके होते हैं।
CSBC Bihar Driver Constable Recruitment की प्रमुख तिथियां
CSBC Bihar Driver Constable Recruitment में जिन्होंने आवेदन किया है उनको मालूम होना चाहिए कि इसका नोटिस 17 जुलाई 2025 में जारी किया गया था और आवेदन करने की शुरुआत 21 जुलाई 2025 से किया गया था और पेमेंट करने के लिए अंतिम तिथि 20 अगस्त 2025 रखी गई थी और यही तिथि आवेदन करने की अंतिम तिथि भी थी और एडमिट कार्ड बहुत जल्दी अवेलेबल होने वाला है क्योंकि एग्जाम डेट के बारे में एक नोटिस जारी किया गया है।
CSBC Bihar Driver Constable Recruitment के 4361 पदों की जानकारी
बिहार पुलिस कांस्टेबल ड्राइवर के पदों पर जनरल के लिए 1772 पोस्टों पर नोटिफिकेशन जारी किया गया है और ओबीसी के 492 पद है और EBC के 757 पद पर नोटिफिकेशन जारी किया गया है और ईडब्ल्यूएस के 436 पोस्ट होने वाले हैं और अनुसूचित जाति के 632 पोस्ट होने वाले हैं और अनुसूचित जनजाति के 24 पोस्ट होने वाले हैं और महिलाओं Bc के पदों पर 248 पदों पर नोटिफिकेशन जारी किया गया है। तो इस तरह से 4361 पदों पर नोटिफिकेशन जारी किया गया है।
CSBC Bihar Driver Constable Recruitment की एजुकेशन रिक्वायरमेंट्स और उम्र सीमा
CSBC Bihar Driver Constable Recruitment में कम से कम उम्र 20 साल होनी चाहिए और ज्यादा से ज्यादा उम्र 25 साल के अंदर होना चाहिए और उम्र सीमा की गणना 1 अगस्त 2025 कंफर्म किया गया है और 10वीं और 12वीं पास का डिग्री होना चाहिए और हैवी और लाइट का लाइसेंस होना जरूरी है, तभी आप इस पोस्ट के लिए आवेदन कर पाए होंगे।
CSBC Bihar Driver Constable Recruitment के फिजिकल स्टैंडर्ड की जानकारी
OBC से और GEN. की 168 सेमी हाइट होनी चाहिए और चेस्ट 81 से 86 सेंटीमीटर होना चाहिए।
अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति की हाइट केवल 160 सेंटीमीटर होनी चाहिए और 79 से 84 सेंटीमीटर चेस्ट होना चाहिए।
रनिंग 1.6 कि की करनी पड़ेगी और केवल 7 मिनट का समय दिया जाएगा और हाई जंप 3 फीट 6 इंच करना पड़ेगा और लॉन्ग जंप 10 फिट करना पड़ेगा और 16 फाउंड का गोला 14 फीट फेंकना पड़ेगा।
महिलाओं की हाइट जनरल और ओबीसी की 155 सेंटीमीटर होनी चाहिए और वजन 48 किलोग्राम होना चाहिए और 1 किलोमीटर का रनिंग करना पड़ेगा 7 मिनट में और दो फीट 6 इंच हाई जंप करना पड़ेगा और लॉन्ग जंप 7 फिट करना पड़ेगा और 12 पाउंड का गोला 8 फीट फेंकना पड़ेगा और अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति महिलाओं की हाइट 155 सेंटीमीटर होनी चाहिए और वजन 48 किलोग्राम होना चाहिए और फिजिकल सेम यही होने वाला है जो ऊपर बताया गया है बाकी कैटेगरी की महिलाओं के लिए।
CSBC Bihar Driver Constable Recruitment का जरूरी लिंक
- डाउनलोड एग्जाम डेट नोटिस
- क्लिक करें