Cafe for Students | Open a cozy cafe near college or university! | Unique Business Idea In Hindi 2025

Cafe for Students: आज के इस मॉडर्न जमाने में युवा खास तौर पर कॉलेज में पढ़ने वाले और विश्वविद्यालय के स्टूडेंट अपने पढ़ाई के लिए और मीटिंग के लिए या दोस्तों के साथ समय बिताने के लिए आरामदायक जगह ढूंढते रहते हैं। इस तरह से अगर आप एक नया बिजनेस करने के बारे में सोच रहे हैं तो कॉलेज या यूनिवर्सिटी के पास में स्टूडेंट से जुड़ी कैफे खोलना सबसे बेहतरीन विकल्प में से एक होने वाला है और यह मुनाफे का बिजनेस आइडिया हो सकता है।

Cafe for Students के बारे में आपको पूरी जानकारी बताई जाएगी और Unique Business Idea में यह एक बेहतरीन बिजनेस आइडिया है इसकी मदद से आराम से महीने का 30 से ₹40000 कैसे कमाने वाले और भी जानकारी इसके बारे में प्राप्त करेंगे।

Cafe for Students में कैफे खोलने का मकसद क्या है?

कॉलेज और यूनिवर्सिटी के बाहर कम से कम हजार से 2000 हजार छात्र और छात्राएं आते रहते हैं और पढ़ाई के साथ एक ऐसा स्थान तलाश करते हैं जहां पर बैठकर पढ़ाई कर सकें और ग्रुप में कुछ बातें डिस्कशन कर सकें और दोस्तों के साथ मेलजोल कर सके और कुछ समय किताबों को पढ़ने में बिताना चाहते हैं या फिर लैपटॉप के साथ बिताना चाहते हैं। माहौल ऐसा होना चाहिए जहां का वातावरण साफ सुथरा हो और खास तौर पर बजट फ्रेंडली होना कैफे बहुत ज्यादा जरूरी है और इसी कारण की वजह से कैफे खोलने का सबसे बड़ा मकसद यही है।

Unique Business Idea में स्टूडेंट के लिए कैफे खोलने का मुख्य फायदा?

सबसे ज्यादा फायदा यह है कि आप कॉलेज के स्टूडेंट और यूनिवर्सिटी के स्टूडेंट को टारगेट कर रहे हैं और इस वजह से एक निश्चित ग्राहक स्टूडेंट के मिलने वाले हैं। यह सभी ग्राहक नियमित तौर पर अच्छे माहौल देखकर आएंगे और अगर स्वादिष्ट खाना मिलेगा तो उसको कहेंगे ही और खाना अगर बहुत अच्छा हुआ तो बार-बार रिटर्न होकर आपकी कैफे में ही आएंगे।

विशेष तौर पर ध्यान रखना है की स्टूडेंट जब आए तब आपके कैफे का हर एक आइटम का कीमत कम रहे वरना आपके कैफे में स्टूडेंट नहीं आने वाले क्योंकि बड़े होटल और रेस्टोरेंट जैसा महंगा खाना बेचने की जरूरत नहीं है और साफ सफाई का विशेष तौर पर ध्यान रखना है क्योंकि आज कल यही देखा जाता है।

अगर अपने कैफे का कीमत और खाने-पीने में और साफ सफाई में विशेष तौर पर काम करते हैं तो स्टूडेंट माउथ पब्लिक सिटी अपने से ही कर देंगे मतलब की स्टूडेंट सोशल मीडिया पर बहुत एक्टिव होते हैं और इस वजह से अगर आपका कैफे उनको पसंद आता है तो इंस्टाग्राम पर स्टोरी डालकर और Reels बनाकर अपने आप ही एडवर्टाइजमेंट कर देंगे।

कैफे एक लंबे समय तक चलने वाला बिजनेस है और खास तौर पर अगर आप में कॉलेज या यूनिवर्सिटी के आसपास कैफे खोल लिया है तो यह लंबे समय तक चलने वाला है और कीमत कम रखेंगे तो आपके ग्राहक कभी भी खत्म नहीं होने वाले बस आपको अपने क्वालिटी को इस तरह बनाए रखना है।

Cafe for Students कैसे शुरू करेंगे?

Cafe for Students को शुरू करने से पहले इन सभी बातों का विशेष तौर पर ध्यान रखें।

लोकेशन का चुनाव सबसे ज्यादा अहम हिस्सा होने वाला है और विशेष तौर पर कोशिश यह करें कि आप जहां पर कैफे बोलने वाले हैं वहां पर यूनिवर्सिटी और कॉलेज के स्टूडेंट पैदल आते जाते हैं और अगर थोड़ा दूर है तो उनको आने में किसी भी प्रकार की परेशानी ना हो और इस तरह का लोकेशन चुनना है।

विशेष तौर पर लड़कों और लड़कियों को थीम और इंटीरियर का डिजाइन सबसे ज्यादा अट्रैक्ट करता है और इसीलिए इस तरह का इंटीरियर डिजाइन करबाए की स्टूडेंट बैठकर पढ़ाई कर सके और अपने दोस्तों के साथ बातें भी कर सकते हैं,निम्न
प्रकार की बातों का भी ध्यान रखें।

  • वाई-फाई की सुविधा करवा दें।
  • चार्जिंग पॉइंट बनवा दें।
  • बोर्ड गेम्स।
  • कंफर्टेबल चेयर जरूर रखें।
  • मोटिवेशनल वॉल डिजाइन करबाए।

Unique Business Idea मेनू प्लैनिंग स्टूडेंट को सबसे ज्यादा पसंद आएगा और जब आप उनके बजट का भी ध्यान में रख कर मैनू बनवाएंगे जैसे कि आप मेनू में शामिल कर सकते हैं:

  • चाय और कॉफी (अलग-अलग फ्लेवर में)
  • मैगी ऑल सैंडविच और बर्गर
  • फ्रेंच फ्राइज और पिज़्ज़ा स्लाइस
  • बजट फ्रेंडली थाली करवा सकते हैं या दिन का स्पेशल मेनू

Cafe for Students का कीमत में विशेष तौर पर ध्यान रखना है और ₹30 से लेकर 100 रुपए तक का कीमत ज्यादा से ज्यादा रखें ताकि ग्राहक आकर्षित हो और आपकी बिक्री अच्छी खासी होने वाली है।

Cafe for Students का मार्केटिंग और प्रमोशन करना बहुत ज्यादा जरूरी होता है और मार्केटिंग और प्रमोशन के लिए निम्न प्रकार के तरीके आजमा सकते है।

  • एक कॉफी खरीदने पर पाए एक कॉफी फ्री!
  • स्टूडेंट आईडी दिखाओ और 10 पर्सेंट छूट!
  • 2 घंटे के लिए वाई-फाई फ्री!
  • इंस्टाग्राम पेज पर रिव्यू डालने पर फ्री में कुकी मिलेगा।

तो इस तरह का प्रमोशन करवा सकते हैं और भी जानकारी के बारे में आपको दिया जाएगा।

Cafe for Students में कुछ रचनात्मक आइडिया जो आपके कैफे को खास बना सकते है!

  • एक माइक लगवा सकते हैं जहां पर स्टूडेंट कविता और गाना और स्टैंड अप परफॉर्मेंस कर सकते हैं।
  • स्टडी कॉर्नर मतलब की पढ़ने की शांत जगह बनवा सकते हैं, जहां पर स्टूडेंट अपना स्टडी कर सकें।
  • बुक एक्सचेंज रूम जहां पर छात्र पुरानी किताबें रखकर नई किताबें ले सकते हैं।
  • पॉडकास्ट की जगह बनवा सकते हैं जहां पर यूट्यूब और इंस्टाग्राम का कंटेंट बना सके और इसको साउंड प्रूफ छोटा एरिया में बनवाना है।

Cafe for Students की लाइसेंसी और कानूनी प्रतिक्रियाएं!

कैफे ओपन करने के लिए आपके पास निम्न प्रकार के दस्तावेज होना जरूरी है।

FSSAI फूड लाइसेंस होना चाहिए।
आपके स्थानीय नगर पालिका का व्यापार लाइसेंस होना जरूरी है।
जीएसटी पंजीकरण अगर आपके कैफे की कमाई 20 लाख रुपए से ज्यादा है,तब बनवाना पड़ेगा।
फायर सेफ्टी परमिट लेना पड़ेगा।
साइन बोर्ड परमिट अगर आपको जरुरी लगे तब।

Cafe for Students में स्टाफ

स्टूडेंट के लिए कैफे में ज्यादा स्टाफ की जरूरत नहीं होने वाली है और आपको एक खाना बनाने वाला रखना पड़ेगा और एक हेल्पर रखना पड़ेगा और एक कैशियर रखना पड़ेगा और एक आर्डर लेने वाला होना चाहिए आप इतने में ही काम चला सकते हैं और बहुत सारे स्टूडेंट ऐसे होते हैं जिनको काम जरूरत होती है,पार्ट टाइम पर उनको ही रख सकते हैं।

कमाई कितनी होने वाली है?

माल लेते हैं एक दिन में 100 ग्राहक आते हैं और औसतम ₹70 का बिल बनता है तो इस तरह से ₹7000 आपकी 1 दिन की कमाई होने वाली है और 30 दिन की कमाई 2 लाख ₹10000 होगी। इसमें अगर आप लागत निकाल देते हैं और तब भी आपको एक से डेढ़ लाख रुपए की बचत होने वाली है।

Unique Business Idea में क्या Cafe for Students को करना चाहिए!

Cafe for Students अगर आप खोलना चाहते हैं तो खोल सकते हैं लेकिन विशेष तौर पर यह ध्यान रखना है कि नजदीकी यूनिवर्सिटी और कॉलेज में पहले से ही कोई यह काम कर तो नहीं रहा है वरना आपका बिजनेस नहीं चलने वाला क्योंकि अगर पहले से ही कोई कर रहा होगा अगर नहीं कर रहे हैं तो आप अपना यह बिजनेस आइडिया शुरू कर सकते हैं आज के जमाने में बहुत अच्छा बिजनेस आइडिया है और यूनिवर्सिटी के बाहर तो बहुत सारे बच्चे आते हैं जो अच्छा खासा पैसा लेकर आते हैं और इस तरह से आपकी कमाई तो अच्छी होगी लेकिन कम से कम आपको इन्वेस्टमेंट भी अच्छा खासा करना पड़ेगा और भी जानकारी जानते हैं लगभग इन्वेस्टमेंट कितना करना पड़ेगा।

Cafe for Students में इन्वेस्टमेंट कितना आने वाला है?

Unique Business Idea में अगर आप यह व्यापार करते हैं तो कम से कम आपको फर्नीचर और चेयर खरीदने का ₹100000 तक का पैसा खर्च करना पड़ सकता है और साथ में सजावट के लिए लगभग ₹50000 का खर्चा करना पड़ सकता है और बर्तन से लेकर बाकी सभी सामान के लिए लगभग 20 से ₹30000 खर्च करना पड़ सकता है और इस तरह से अगर आप छोटा कैफे खोलते हैं तो ₹300000 खर्चा आएगा और बड़ा खोलते हैं तो लगभग 5 से 10 लाख रुपए तक का खर्चा आ सकता है और आप यह व्यापार करने से पहले प्लानिंग जरूर कर लें क्योंकि बिना प्लानिंग के कोई भी काम सक्सेस होने वाला नहीं है और इस तरह से प्लानिंग कर लें और जगह के हिसाब से प्लानिंग करें ताकि आपका पैसा ज्यादा इन्वेस्ट ना हो और एरिया का रिसर्च जरूर करें कि वहां पर लोग आते हैं या नहीं।

निष्कर्ष

Unique Business Idea में इसके बारे में आपको पूरी जानकारी बताई गई है। कॉलेज या यूनिवर्सिटी के पास स्टूडेंट फ्रेंडली कैफे खोलने एक समझदारी वाला बिजनेस हो सकता है लेकिन किस चीज का ध्यान रखना है कि स्टूडेंट के बजट के हिसाब से काम करना है बेचे जा रहे खाने पीने सामान का कीमत ज्यादा नहीं रखना और सभी बजट में रखना है ताकि ज्यादा से ज्यादा कस्टमर आपकी कैफे में आए।

FAQs

Cafe for Students को खोलने के लिए कितना पैसा खर्च करना पड़ सकता है।
छोटे स्तर पर खोलते हैं तो कम से कम 5 लाख और बड़े स्तर पर खोलते हैं तो 10 से 12 लाख रुपए तक पैसे खर्च आने वाले है

Cafe for Students में किस बातों का ध्यान रखें!
कैफे खोलते समय स्टूडेंट के बजट का ध्यान रखना है क्योंकि ज्यादा बजट में आप खाने की सामग्री रखेंगे तो स्टूडेंट अफोर्ड नहीं कर पाएंगे।

Cafe for Students को क्या खोलना चाहिए!
हां यह एक बहुत समझदारी वाला व्यापार हो सकता है और आने वाले समय पर लगातार यह बिजनेस भारत में बढ़ता जा रहा है और आप भी नजदीकी यूनिवर्सिटी के बाहर जाकर रिसर्च करें और वहां के अधिकारियों से बात करके अपना कैफे खोल सकते हैं।

Leave a Comment