Up LT Grade Teacher: उत्तर प्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन के द्वारा असिस्टेंट टीचर के लिए वैकेंसी निकल गया है और जो व्यक्ति इसके लिए एलिजिबल है आवेदन कर सकते हैं आवेदन करने की शुरुआत 28 जुलाई 2025 से ही शुरू हो चुका था और आवेदन करने की अंतिम तिथि 28 अगस्त 2025 है लेकिन सुधार की तिथि अभी बची हुई है, तो और भी जानकारी इसके बारे में प्राप्त करेंगे कि सुधार कैसे करेंगे और कितना फीस देना पड़ेगा।
Up LT Grade Teacher का तिथियां
Up LT Grade Teacher में आवेदन की शुरुआत 28 जुलाई 2025 में ही हो चुकी थी और आवेदन करने की अंतिम तिथि 28 अगस्त 2025 थी और पेमेंट करने की तिथि भी 28 अगस्त 2025 थी और फॉर्म में सुधार करने की तिथि 4 सितंबर 2025 होने वाला है एग्जाम डेट और एडमिट कार्ड के बारे में बहुत जल्दी जानकारी अवेलेबल करा दिया जाएगा।
Up LT Grade Teacher का आवेदन फीस
Up LT Grade Teacher में जो व्यक्ति जनरल से आते हैं और ओबीसी से आते हैं और ईडब्ल्यूएस से आते हैं 125 रुपए का आवेदन फीस देना पड़ेगा और अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति को केवल 65 रुपए का आवेदन फीस देना पड़ेगा और ph के कैंडिडेट को केवल ₹25 का आवेदन फीस देना पड़ेगा और पेमेंट करने का मेथड डेबिट कार्ड और क्रेडिट कार्ड और इंटरनेट बैंकिंग होने वाला है।
Up LT Grade Teacher का एजुकेशन रिक्वायरमेंट्स
बैचलर डिग्री मांगी गई है, जिसमें 50% होना चाहिए और B.ed की डिग्री होना चाहिए और साथ में सब्जेक्ट के हिसाब से डिग्री होना चाहिए।
Up LT Grade Teacher का उम्र सीमा
Up LT Grade Teacher में आवेदन कर रहे व्यक्ति की कम से कम उम्र 21 साल होनी चाहिए और ज्यादा से ज्यादा उम्र 40 साल हो सकती है और उम्र सीमा की गणना 1 जुलाई 2025 का अनुसार किया जाने वाला है।
Up LT Grade Teacher के 7466 पोस्ट की जानकारी
Up LT Grade Teacher में राजकीय विद्यालय पुरुष के लिए 4860 पद निकाले गए हैं।
राजकीय विद्यालय फीमेल तथा पुरुष के लिए 2525 पोस्ट निकल गए हैं।
दिव्यांगजन के लिए 81 पोस्ट निकल गए हैं।
Up LT Grade Teacher का जरूरी लिंक
अप्लाई ऑनलाइन | क्लिक करें |
Otr रजिस्ट्रेशन | क्लिक करें |
डाउनलोड नोटिफिकेशन | हिंदी इंग्लिश |
ऑफिशल वेबसाइट | क्लिक करें |