ATM Franchise Business in India 2025 – लागत, पात्रता और कमाई की पूरी जानकारी

भारत में लगातार डिजिटल पेमेंट तेजी से बढ़ता जा रहा है। भारत में फिर भी ज्यादातर आबादी कैश पर डिपेंड रहती है और दुकानों और सब्जी मंदिरों और गांव में और छोटे कपड़ों में लोग नगद लेना-देना पसंद करते है। ATM Franchise Opportunity In India और इसीलिए आज के इस मॉडर्न जमाने में यह बिजनेस आइडिया एक शानदार विकल्प बन चुका है और देश भर में लोग नगद पैसे निकालने एटीएम से जाना पसंद करते हैं।

2024/25 में रिजर्व बैंक के द्वारा एक न्यूज़ निकल गया था और उसमें बताया गया की 60% हिस्सा कैश पर डिपेंड करता है। इसका सीधा सा मतलब बनता है कि ATM Franchise Business In India आने वाले कुछ सालों में बहुत तेजी से बढ़ने वाला है और अगर आपके पास बहुत सारा पैसा है और आप बिजनेस की तलाश कर रहे हैं तो एटीएम फ्रेंचाइजी एक बहुत बेहतरीन विकल्प साबित होने वाला है।

Table of Contents

ATM Franchise Business क्या है?

ATM Franchise का मतलब होता है किसी बैंक या नॉन बैंकिंग कंपनी जैसे कि टाटा इंडिकैश और इंडिया वन एटीएम और मुथूट एटीएम आदि। के लिए एटीएम मशीन लगते हैं और उनका संचालन संभालते हैं तो इसके हर एक ट्रांजैक्शन पर कमीशन दिया जाता है और कमीशन पूरी तरह से फिक्स होता है।

ATM Franchise के बिजनेस मॉडल को समझते हैं?

  • बैंक के द्वारा या फिर वित्तीय कंपनी के द्वारा मशीन उपलब्ध कराई जाती है।
  • फ्रेंचाइजी लेने वाले व्यक्ति जगह और इंस्टॉलेशन का सुविधा देता है।
  • हर कैश में या नॉन कैश ट्रांजैक्शन पर कमीशन आपको मिलने वाला है।

अगर आप इस बिजनेस पर पैसा इन्वेस्टमेंट कर देते हैं तो लंबे समय तक आप इसकी मदद से पैसा कमाने वाले हैं।

ATM Franchise Business भारत में इतना लाभदायक क्यों है?

  • भारत में लगातार कैश की डिमांड रहती है और खास तौर पर ग्रामीण और शहरी दोनों क्षेत्र में एटीएम से ज्यादातर पैसे निकाले जाते हैं।
  • बहुत कम लागत में इस बिजनेस को शुरू किया जा सकता है ,बस आपके पास ₹500000 से लेकर ₹800000 का बजट होना चाहिए।
  • स्थाई रूप से कमाई होगी क्योंकि हर दिन जितने भर ट्रांजैक्शन होंगे उसकी कमाई डायरेक्ट आपके खाते पर आती है।
  • रिजर्व बैंक ऑफ़ इंडिया और बैंकिंग कंपनियां देश भर में एटीएम की पहुंच बनाने के लिए लगातार प्रोत्साहित कर रही है।

अगर आप सोच रहे हैं कि How To Start ATM Franchise Business In India तो यही समय है इस बिजनेस को करने का।

ATM Franchise के लिए आवेदन कैसे करेंगे?

अगर आप यह जानना चाहते हैं कि How To Start an ATM Business In India तो आप किसी भी फ्रेंचाइजी से संपर्क कर सकते हैं ,जैसे की

  • टाटा इंडिकैश
  • इंडिया वन एटीएम
  • मुथूट एटीएम

ATM Franchise में आवेदन करने के तरीके

  • संबंधित कंपनी में आवेदन करने के लिए सबसे पहले ऑफिशल वेबसाइट पर जाना पड़ेगा।
  • फ्रेंचाइजी क्षेत्र में जाने के बाद ऑनलाइन फॉर्म भरे के विकल्प पर क्लिक करना है।
  • सभी जरूरी दस्तावेज को अपलोड करना पड़ेगा जैसे कि आधार कार्ड की जरूरत पड़ने वाली है और पैन कार्ड होना चाहिए और एड्रेस प्रूफ एक होना चाहिए और जीएसटी सर्टिफिकेट तो जरूर लगेगा।
  • कंपनी के द्वारा आवेदन प्रक्रिया की जांच की जाएगी और मंजरी पाए जाने के बाद इंस्टॉलेशन की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।

स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया का एटीएम फ्रेंचाइजी लेने के बारे में सोच रहे हैं तो थर्ड पार्टी कंपनियों के लिए आवेदन करना पड़ेगा क्योंकि स्टेट बैंक आफ इंडिया डायरेक्ट एटीएम नहीं लगवाती है।

ATM Franchise के लिए जरूरी पात्रता

एटीएम फ्रेंचाइजी प्राप्त करने के लिए निम्न प्रकार के पात्रता होने चाहिए।

  • ATM Franchise में आवेदन कर रहे व्यक्ति की उम्र 21 साल से ज्यादा होना चाहिए।
  • कम से कम 80 से लेकर 100 वर्ग फुट की पक्की जगह होनी चाहिए।
  • जगह मुख्य सड़क या मार्केट में होना चाहिए या फिर बस स्टैंड के पास में या फिर रेलवे स्टेशन जैसे पब्लिक एरिया में होना जरूरी है।
  • प्रमुख बात यह है कि 24 घंटे और सातों दिन लाइट रहना चाहिए और इंटरनेट की सुविधा भी उपलब्ध होनी चाहिए।
  • आधार कार्ड और पैन कार्ड और पासपोर्ट साइज फोटो होना चाहिए केवाईसी करवाने के लिए।

(Cost of ATM Franchise In India) निवेश और लागत

अगर आप इस बिजनेस को शुरू करने के बारे में सोच रहे हैं तो कम से कम ₹500000 से लेकर ₹800000 तक का बजट होना चाहिए , जिनमें निम्न प्रकार के खर्च शामिल है।

  • सिक्योरिटी डिपॉजिट के लिए चार्ज लिया जाता है।
  • मशीन का इंस्टॉलेशन करवाने का चार्ज लिया जाता है।
  • इंटीरियर और इन्फ्रास्ट्रक्चर के लिए खर्च लिया जाता है।
  • कनेक्टिविटी और बिजली का भी खर्चा आपको ही देना होता है।

ATM Franchise Business in India – Cost List (2025-26)

खर्च का प्रकार (Expense Type)अनुमानित लागत (Approx. Cost)
सिक्योरिटी डिपॉजिट (Security Deposit)₹2,00,000 – ₹4,00,000
मशीन इंस्टॉलेशन चार्ज (ATM Installation)₹1,50,000 – ₹2,00,000
इंटीरियर व इन्फ्रास्ट्रक्चर (Interior & Setup)₹1,00,000 – ₹1,50,000
कनेक्टिविटी व बिजली (Connectivity & Power)₹50,000 – ₹80,000
अन्य खर्च (Miscellaneous)₹20,000 – ₹30,000
कुल निवेश (Total Investment)₹5,00,000 – ₹8,00,000

ATM Franchise का कमाई और मुनाफा

एटीएम फ्रेंचाइजी में कमाई इस बात पर निर्भर करती है कि रोजाना कितना ट्रांजैक्शन होता है तो और भी डिटेल से समझते हैं।

कैश ट्रांजैक्शन के ऊपर कमाई डिपेंड रहती है , जैसे की प्रति ट्रांजेक्शन ₹8 से लेकर ₹10 का ट्रांजैक्शन मिलता है।
नॉन कैश ट्रांजैक्शन में जैसे कि बैलेंस चेक करने का और मिनी स्टेटमेंट चेक करने का ₹2 से लेकर ₹5 का कमीशन लिया जाता है।

उदाहरण के तौर पर इसके कमाई के बारे में जानते हैं?

अगर आपके एटीएम में काम से कम 150 ट्रांजैक्शन रोजाना होते हैं तो लगभग 45000 रुपए से लेकर ₹60000 की कमाई महीने से होने वाली है।
यह बिजनेस स्थाई आय के साथ में बेहतरीन रिटर्न भी दे रहा है।

ATM Franchise Business in India – Profit Projection (2025-2026)

रोज़ाना ट्रांजैक्शन (Daily Transactions)प्रति माह ट्रांजैक्शन (Monthly Transactions)अनुमानित कमीशन (Approx. Commission/Transaction)मासिक कमाई (Monthly Earnings)
1003,000₹8 – ₹10₹24,000 – ₹30,000
1504,500₹8 – ₹10₹36,000 – ₹45,000
2006,000₹8 – ₹10₹48,000 – ₹60,000
2507,500₹8 – ₹10₹60,000 – ₹75,000
3009,000₹8 – ₹10₹72,000 – ₹90,000

SBI ATM Franchise, Cost, Eligibility, And How to Apply In 2025-26

SBI ATM Franchisee भारत में सबसे ज्यादा प्रसिद्ध है और डिमांड वाली फ्रेंचाइजी है और देश भर में सबसे बड़ा बैंक स्टेट बैंक आफ इंडिया ही है और इसकी करोड़ शाखाएं भारत में देखने को मिल जाती है तो अगर आप स्टेट बैंक आफ इंडिया की फ्रेंचाइजी शुरू करना चाहते हैं तो इसके लागत के बारे में जानकारी प्राप्त करेंगे और पात्रता के बारे में जानकारी प्राप्त करेंगे और आवेदन कैसे करेंगे इसके बारे में भी जानकारी प्राप्त करेंगे।

SBI ATM Franchise की लागत (Cost)

स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया के एटीएम फ्रेंचाइजी लेने के लिए 5 से 7 लाख रुपए के पैसे इन्वेस्टमेंट करने पड़ सकते हैं।
2 से ₹400000 पैसा सिक्योरिटी डिपॉजिट के लिए लिए जाते हैं।

SBI ATM Franchise की (Eligibility) पात्रता

  • स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया के एटीएम फ्रेंचाइजी लेने के लिए 21 वर्ष से अधिक आयु होनी चाहिए।
  • 100 वर्ग फीट की जगह पक्के मकान का होना चाहिए और यह मकान रोड के किनारे होना चाहिए जहां पर आपका एटीएम का सेटअप होगा।
  • बिजली के बल और इंटरनेट कनेक्शन का खर्चा देना पड़ेगा।

SBI ATM Franchise के लिए आवेदन प्रक्रिया (How To Apply)

  • स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया में डायरेक्ट आवेदन नहीं कर सकते।
  • स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया की अधिकृत कंपनियों के पास आवेदन करना पड़ेगा जैसे कि टाटा इंडिकैश और इंडिया वन और मिथुड से संपर्क करना पड़ेगा।
  • उनकी ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर भी आवेदन फॉर्म भर सकते हैं।
  • आवेदन फार्म का जांच करने के बाद आपसे संपर्क किया जाएगा और पूछा जाएगा एटीएम कहां पर इंस्टॉल करवाना चाहते हैं।

SEO Friendly FAQ’s – ATM Franchise Business in India

Q1. ATM Franchise Business in India क्या है?

ATM Franchise Business का मतलब है बैंक या नॉन-बैंकिंग कंपनी (जैसे टाटा इंडिकैश, इंडिया वन ATM, मुथूट ATM) के लिए एटीएम मशीन लगाना और हर ट्रांजैक्शन पर कमीशन कमाना।

Q2. भारत में ATM Franchise शुरू करने के लिए कितनी लागत आती है?

ATM Franchise Business in India शुरू करने के लिए ₹5 लाख से ₹8 लाख तक का निवेश चाहिए। इसमें सिक्योरिटी डिपॉजिट, मशीन इंस्टॉलेशन और इन्फ्रास्ट्रक्चर लागत शामिल होती है।

Q3. ATM Franchise Business से कितना मुनाफा हो सकता है?

आमतौर पर प्रति कैश ट्रांजैक्शन ₹8–₹10 और नॉन-कैश ट्रांजैक्शन पर ₹2–₹5 तक का कमीशन मिलता है। रोजाना 150 ट्रांजैक्शन होने पर ₹45,000 से ₹60,000 महीना कमाई संभव है।

Q4. ATM Franchise Business in India के लिए Eligibility क्या है?

  • उम्र 21 वर्ष से अधिक
  • 80–100 वर्ग फुट पक्की जगह
  • 24/7 बिजली और इंटरनेट सुविधा
  • आधार कार्ड, पैन कार्ड और GST रजिस्ट्रेशन

Q5. SBI ATM Franchise कैसे लें?

SBI सीधे ATM Franchise नहीं देता। इसके लिए अधिकृत कंपनियों जैसे टाटा इंडिकैश, इंडिया वन ATM, मुथूट ATM से आवेदन करना होता है।

Q6. ATM Franchise Business ग्रामीण क्षेत्रों में फायदेमंद है या शहरी क्षेत्रों में?

दोनों जगह ATM Franchise Business लाभदायक है, लेकिन ग्रामीण और अर्ध-शहरी क्षेत्रों में कैश की ज्यादा डिमांड होने के कारण अधिक मुनाफा मिलता है।

Q7. ATM Franchise के लिए आवेदन कैसे करें?

संबंधित कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन फॉर्म भरें, जरूरी दस्तावेज अपलोड करें और आवेदन स्वीकृत होने पर मशीन इंस्टॉलेशन शुरू हो जाता है।

निष्कर्ष

ATM Franchise Opportunity In India में अगर आप सेटअप करना चाहते हैं तो इसके बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी बताई गई है और स्टेट बैंक आफ इंडिया का एटीएम फ्रेंचाइजी प्राप्त करना चाहते हैं तो इसके बारे में भी आपको बताया गया है और महीने में अच्छे खासे कमाई करने के सबसे बेहतरीन तरीकों में से एक है तो आप अगर अच्छा खासा बजट बनाकर रखे हैं तो एटीएम फ्रेंचाइजी लेकर महीने का 60 से 90 हजार आसानी से कमा सकते हैं तो बताए गए तरीकों पर जरूर ध्यान दें और किसी भी प्रकार की समस्या होती है तो कमेंट करके पूछ सकते हैं मेरे द्वारा पूरी तरह से मदद की जाएगी

Leave a Comment